सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amit Shah, Kamal Nath, Madhya Pradesh, Congress
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मई 2018 (12:53 IST)

अमित शाह के आरोप पर कमलनाथ का जवाब...

अमित शाह के आरोप पर कमलनाथ का जवाब... - Amit Shah, Kamal Nath, Madhya Pradesh, Congress
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि मैं किसी उद्योग से संबंधित नहीं हूं और न ही मैं किसी कंपनी का डायरेक्टर हूं और न ही शेयर होल्डर। कमलनाथ ने पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, कौन से उद्योग हैं मेरे? क्या मैं किसी उद्योग से संबंधित हूं? कोई बता दें कि मैं किस उद्योग से संबंधित हूं।


उन्होंने कहा, मैं किसी उद्योग से संबंधित नहीं हूं। कमलनाथ ने कहा, मैं कोई (किसी कंपनी का) डायरेक्टर नहीं। मैं कोई शेयर होल्डर नहीं। उन्होंने कहा, मैंने अपने चुनाव में जो एफिडेविट (हलफनामा) दिया है, जो मैं रिटर्न भरता हूं, उसमें सब कुछ लिखा है। कमलनाथ ने कहा, कहां से मैं संबंधित हूं? किधर से मैं संबंधित हूं? कौन से उद्योग से मैं संबंधित हूं, मुझे यह बताएं।

कमलनाथ से सवाल किया गया था कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दो दिन पहले भोपाल में आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने कॉर्पोरेट घरानों के प्रिय व्यक्ति कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा, मेरी 40 साल की राजनीति में मेरे ऊपर आज तक किसी ने उंगली नहीं उठाई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैसे बन सकते हैं IAS, IPS या IFS, पढ़ें विस्तार से