शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka BJP BS Yeddyurappa
Written By
Last Modified: बेंगलुरू , रविवार, 22 अप्रैल 2018 (22:53 IST)

सिद्धारमैया के खिलाफ लड़ने को तैयार येदियुरप्पा

Karnataka BJP
बेंगलुरू। कर्नाटक भाजपा के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अगर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उनसे कहें तो वे बादामी से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं। येदियुरप्पा ने चिकमंगलुरू में कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यह फैसला करेंगे कि मुझे लड़ना चाहिए या किसी और को।

अगर मुझसे कहा कि गया तो मैं तैयार हूं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन यह निश्चित है कि हम बादामी में अच्छा उम्मीदवार उतारेंगे और सिद्धारमैया को हराएंगे। भाजपा ने इस बारे में फैसला कर लिया है। सिद्धारमैया दो सीटों- बगलकोट में बादामी और मैसूर में चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ेंगे।

बादामी से सिद्धारमैया के खिलाफ भाजपा सांसद बी. श्रीरामुलू को उतारे जाने की चर्चा है। श्रीरामुलू ने कहा है कि पार्टी जो भी फैसला करेगी, वे उसका पालन करेंगे। श्रीरामुलू को भाजपा ने चित्रदुर्ग जिले में मोलाकलमुरू से उतारा है और वे वहां नामांकन दाखिल कर चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
काबुल में आत्मघाती हमले में 48 लोगों की मौत