गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amazing of 10th failed person's son
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (23:46 IST)

10वीं फेल व्यक्ति के बेटे का कमाल, JEE Main में हासिल किए 99.93 प्रतिशत

JEE Exam
इंदौर। मध्यप्रदेश के देवास में वेल्डिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति के बेटे ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में 99.938 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर अभावों में पढ़ने वाले नौनिहालों के सामने प्रेरक नजीर पेश की है।
 
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के परिणाम सोमवार को घोषित किए थे। दीपक प्रजापति ने इंदौर में मंगलवार को बताया कि उन्होंने इस प्रवेश परीक्षा में 99.938 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं।
 
बेहद सादे व्यक्तित्व वाले नौजवान ने बताया कि इंदौर के पास स्थित देवास में वेल्डिंग का काम करने वाले उनके पिता 10वीं फेल हैं और मां मामूली भी पढ़ी-लिखी नहीं हैं। प्रजापति ने कहा कि जिन बच्चों के पास पढ़ाई की सारी सुविधाएं होती हैं, उनके पास करियर के विकल्प भी बहुत होते हैं। मेरे पास ऐसे कोई खास विकल्प नहीं थे लेकिन मुझमें पढ़ाई का जुनून है।
 
उन्होंने बताया कि उनकी 10वीं तक की पढ़ाई एक सरकारी स्कूल में हुई और वह 11वीं तथा 12वीं कक्षा निजी स्कूल से उत्तीर्ण हुए। प्रजापति ने कहा कि अब वे देश के किसी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सपना पूरा करना चाहते हैं, जो उन्होंने 10वीं में दाखिला लेने के बाद से देखना शुरू किया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
5 सितंबर को ब्रिटेन को मिलेगा नया प्रधानमंत्री, सुनक, ब्रेवरमैन सहित 8 दावेदार शामिल