• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Britain will get a new prime minister on 5 September
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जुलाई 2022 (00:07 IST)

5 सितंबर को ब्रिटेन को मिलेगा नया प्रधानमंत्री, सुनक, ब्रेवरमैन सहित 8 दावेदार शामिल

5 सितंबर को ब्रिटेन को मिलेगा नया प्रधानमंत्री, सुनक, ब्रेवरमैन सहित 8 दावेदार शामिल - Britain will get a new prime minister on 5 September
लंदन। ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए मंगलवार शाम को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त होने पर उम्मीदवारों की शुरुआती छंटनी के बाद भारतीय मूल के 2 सांसदों- पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक और अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन ने 8 दावेदारों में अपनी जगह बना ली।
 
सुनक और ब्रेवरमैन के अलावा इस सूची में विदेश मंत्री लिज ट्रस, नए वित्तमंत्री नाधिम जहावी, वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डेंट, पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बादेनोक, जेरेमी हंट और सांसद टॉम टुगेंदत शामिल हैं।
 
सुनक दौड़ में आगे बने हुए हैं और ऐसा बताया है कि उनके पास सर्वाधिक सांसदों का समर्थन है। 42 वर्षीय सुनक ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं सकारात्मक प्रचार अभियान चला रहा हूं जो इस बात पर केंद्रित है कि मेरे नेतृत्व से पार्टी और देश को क्या लाभ हो सकता है।
 
इस सूची में जगह बनाने के लिए कम से कम 8 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता थी। शुरुआती छंटनी के बाद बचे 8 उम्मीदवारों के बीच अब बुधवार को पहले दौर के मतदान में मुकाबला होगा और केवल वे ही दूसरे दौर में जा सकेंगे, जिनके पास कम से कम 30 सांसदों का समर्थन होगा।
 
नामांकन प्रक्रिया बंद होने से कुछ ही समय पहले पाकिस्तानी मूल के 2 उम्मीदवारों- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद और विदेश कार्यालय के मंत्री रहमान चिश्ती ने अपने नाम वापस ले लिए, क्योंकि वे 20 सांसदों का समर्थन हासिल नहीं कर पाए।
 
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का चुनाव 5 सितंबर को किया जाएगा। कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों द्वारा मतदान का पहला चरण बुधवार को होना है। गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद चरणबद्ध तरीके से अंतिम दो उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।(भाषा)