शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. alkharam will climb a mare will become a political stalwart assured of help in marriage
Written By
Last Modified: रविवार, 6 जून 2021 (16:25 IST)

अलखराम चढ़ेंगे घोड़ी, जानिए क्या है पूरा मामला

अलखराम चढ़ेंगे घोड़ी, जानिए क्या है पूरा मामला - alkharam will climb a mare will become a political stalwart assured of help in marriage
हमारे देश में आज भी कई गांवों में जाति आधारित भेदभाव खत्म नहीं हुआ है। ऐसी कहानी है महोबा के रहने वाले अलखराम की। 
 
गांव में एससी वर्ग के दूल्हा की बारात घोड़ी पर न निकलने की पुरानी परंपरा को तोड़कर यूपी के महोबा में रहने वाले अलखराम ने शादी में घोड़ी से बारात निकालने का फैसला किया है। 
 
अलखराम ने पुलिस को पत्र देकर व्यवस्था में सुरक्षा की अपील की है। अलखराम चढ़ेगे घोड़ी ट्वीटर पर ट्रेंड भी हुआ। महोबा के माधवगंज गांव में एससी वर्ग के लोगों की शादी में दूल्हा घोड़ी से चढ़कर नहीं निकलता है। 
 
खबरों के मुताबिक अलखराम 18 जून को शादी है और वे घोड़ी चढ़ेंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक यह शादी इसलिए भी खास है क्योंकि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की तोर से अलखराम को घोड़ी चढ़ाने के लिए 2 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। कई राजनीतिज्ञ भी अलखराम की शादी के गवाह बनेंगे।
ये भी पढ़ें
राम रहीम कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में चल रहा है इलाज