सनी लियोनी ने व्हाइट वैडिंग गाउन में तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा, 'marry me'
सनी लियोनी ने ये फोटोशूट किसी फिल्म के लिए करवाया है या फिर कोई ब्रांड के लिए फोटोशूट है, ये अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन कुछ भी हो सनी का ये अंदाज खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
सनी लियोनी इस वक्त केरल में हैं और वहां सनी स्प्लिट्सविला की शूटिंग कर रही हैं। सनी आए दिन केरल से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
बता दें कि सनी और डेनियल ने कुछ साल की डेटिंग के बाद 2011 में एक-दूसरे से शादी कर ली थी। दोनों ने 2018 में एक बेटी गोद ली थी जिसका नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा है। सनी और डेनियल के दो और बच्चे हैं जिनका नाम नोह और अशर है। दोनों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था।