• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Social Media Star, marina
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (14:21 IST)

20 साल के ‘बेटे’ से शादी कर सुर्खि‍यों में आई यह 35 साल की ‘मां’

20 साल के ‘बेटे’ से शादी कर सुर्खि‍यों में आई यह 35 साल की ‘मां’ - Social Media Star, marina
रूस की सोशल मीडिया स्टार ने पति को तलाक दे दिया और 20 साल के सौतेले बेटे से रचाई शादी, दुनियाभर में छि‍ड़ी बहस

रूस की एक सोशल मीडि‍या स्‍टार आजकल अपनी शादी की वजह से चर्चा में है। उसकी शादी की वजह से दुनि‍याभर में एक बहस सी छिड गई है। क्‍योंकि उसने अपने ही बेटे से शादी की है। उसका कहना है कि उसे बेटे से प्‍यार हो गया है

रूस में सोशल मीडिया स्टार अपने सौतेले बेटे से शादी करने के बाद चर्चा में हैं। मरीना बलमशेवा (35) अपने पूर्व पति ऐरे और उनके 20 साल के बेटे के साथ 10 साल से ज्यादा रहीं। मरीना ने शादी के 10 साल बाद ऐरे से तलाक ले लिया। इसके बाद उन्होंने अपने सौतेले बेटे से शादी कर ली। इस वक्‍त मरीना सोशल मीडि‍या पर सुर्खि‍यों में है

मरीना ने कहा कि तलाक के बाद उन्हें 20 साल के सौतेले बेटे व्लादिमीर से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। दोनों 2020 की शुरुआत में शादी करने जा रहे थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उनका प्लान टल गया। आखिरकार पिछले हफ्ते उन्होंने शादी कर ली। दोनों का अब ऐरे से कोई रिश्ता नहीं है। मरीना प्रेग्नेंट हैं और दोनों किसी बड़े शहर शिफ्ट होने जा रहे हैं।

मरीना ने अपनी शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। दरअसल, मरीना ने वजन घटाने का अपना सफर शेयर करते हुए एक डॉक्युमेंटरी में काम किया था, जिसके बाद वो लाइमलाइट में आई थीं।

मरीना की शादी के फोटो और खबर दुनि‍याभर में वायरल हो रही है। इसके साथ ही सोशल मीडि‍या में यह बह‍स भी चल रही है कि क्‍या एक मां अपने बेटे से शादी कर सकती है, भले ही बेटा सोतेला क्‍यों न हो। हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि प्‍यार में सबकुछ जायज है।
ये भी पढ़ें
गजेंद्रसिंह शेखावत बोले, ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, मैं हर जांच के लिए तैयार