मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. जगी उम्मीद, रूस की सेचेनोव यूनिवर्सिटी में Coronavirus वैक्सीन का सफलतापूर्वक परीक्षण
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जुलाई 2020 (22:41 IST)

जगी उम्मीद, रूस की सेचेनोव यूनिवर्सिटी में Coronavirus वैक्सीन का सफलतापूर्वक परीक्षण

Coronavirus Vaccine News |  जगी उम्मीद, रूस की सेचेनोव यूनिवर्सिटी में Coronavirus वैक्सीन का सफलतापूर्वक परीक्षण
मास्को। रूस की सेचेनोव यूनिवर्सिटी में रविवार को दुनिया की पहली कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा हुआ।
 
ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी वुतिम तारासोव संस्थान के निदेशक ने बताया कि जिन लोगों पर इस वैक्सीन का परीक्षण किया गया है, उनमें से पहले समूह को बुधवार को तथा दूसरे समूह को 20 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने स्वयंसेवियों पर विश्व की पहली कोरोनावायरस वैक्सीन का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया है। रूस के द गैमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित की गई वैक्सीन के चिकित्सकीय परीक्षण की शुरुआत 18 जून से शुरू हुई थी।



सेचेनोव विश्वविद्यालय में चिकित्सा विज्ञान, उष्णकटिबंधीय एवं संक्रमणजनित रोग संस्थान के निदेशक अलेक्जेंडर लुकाशेव ने बताया कि इस ट्रायल का उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या यह वैक्सीन मानव स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है और इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन के सुरक्षित होने की पुष्टि हो चुकी है और यह मौजूदा समय में बाजार में उपलब्ध टीकों के समान सुरक्षित है। (वार्ता)