सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. aircraft door dropped on the roof of the house in hyderabad
Written By
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (08:46 IST)

हैदराबाद में घर की छत पर गिरा हेलीकॉप्टर का दरवाजा

हैदराबाद में घर की छत पर गिरा हेलीकॉप्टर का दरवाजा - aircraft door dropped on the roof of the house in hyderabad
हैदराबाद। तेलंगाना राज्य विमानन अकादमी (टीएसएए) के एक प्रशिक्षण विमान के दरवाजे का एक हिस्सा सोमवार को लालापेट इलाके में एक घर की छत पर गिर गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
 
हालांकि दोपहर बाद की इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। इस घटना से से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। बाद में डायमंड-ए 42 विमान दो लोगों को लेकर सुरक्षित उतर गया।
 
टीएसएए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का हवाई सुरक्षा प्राधिकरण इस घटना की जांच कर रहा है।
 
लालगुड़ा पुलिस थाना के एसएचओ करन कुमार सिंह के मुताबिक, उन्हें यादव बस्ती के एक निवासी ने फोन कर कहा कि विमान का दरवाजा जैसी एक चीज उनके घर पर गिरी है और उसके गिरने से तेज आवाज सुनाई दी।
 
एसएचओ ने बताया, 'हमारी टीम ने उस हिस्से को बरामद कर लिया है जो हेलीकॉप्टर के दरवाजे जैसा लगता है। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कोई शिकायत भी नहीं मिली है। हमने इसे लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया है। हम विमानन विशेषज्ञों के साथ इस मामले की जांच कर रहे हैं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आप में बवाल, फिर नाराज हुए कुमार विश्वास