गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Actor Nawazuddin, An Ordinary Life Book
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (00:06 IST)

अभिनेता नवाजुद्दीन ने मांगी माफी, किताब वापस ली

अभिनेता नवाजुद्दीन ने मांगी माफी, किताब वापस ली - Actor Nawazuddin, An Ordinary Life Book
मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संस्मरण 'एन ओर्डिनरी लाइफ' में महिलाओं का कथित तौर पर उनकी मंजूरी के बिना जिक्र कर उनकी भावनाओं को आहत करने के लिए सोमवार को माफी मांगी और किताब वापस लेने का फैसला किया
 
नवाजुद्दीन (43) ने अपनी आत्मकथा को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर टि्वटर पर माफी मांगी। इस किताब की सह लेखिका रितुपर्णा चटर्जी हैं।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं हर उस व्यक्ति से माफी मांगता हूं जिनकी मेरे संस्मरण ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ को लेकर चल रहे विवाद से भावनाएं आहत हुई है। मैं इस पर खेद जताता हूं और मैंने किताब वापस लेने का फैसला लिया है। किताब के प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है कि वे किताब वापस ले रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नवविवाहिता ने की ससुराल के 13 लोगों की हत्‍या