गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hitler dictator autobiography
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (16:58 IST)

हिलटर की आत्मकथा 8.32 लाख रुपए में नीलाम

Hitler
न्यूयॉर्क। जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की आत्मकथा ‘मीन कैम्फ’ की निजी तौर पर दस्तखत की हुई दुर्लभ प्रति अमेरिका में 8.32 लाख रुपए में नीलाम हुई है। 
 
किताब के पहले पन्ने पर हिटलर ने हस्ताक्षर के साथ लिखा है कि युद्ध में केवल महान व्यक्ति बचेगा! 18/अगस्त 1930 को एडॉल्फ हिटलर। अमेरिका में एलेक्सजेंडर ऑक्शन के मुताबिक जिस दिन हिटलर ने इस किताब पर हस्ताक्षर किए थे उस दिन वह जर्मनी के कोलोग्ने में राष्ट्रीय चुनाव के लिए जर्मन वर्कस पार्टी (एनएसडीएपी) और पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार में भाषण दे रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मोदी ने उठाया यह कदम