सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jet Airways
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (11:28 IST)

सुरक्षा कारणों से बदला गया जेट एयरवेज का रास्ता

सुरक्षा कारणों से बदला गया जेट एयरवेज का रास्ता - Jet Airways
अहमदाबाद। 'जेट एयरवेज' के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान को सोमवार को मार्ग बदलकर 'सुरक्षा संबंधी कारणों' के चलते अहमदाबाद हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। 
 
विमान संख्या 9डब्लयू339 ने मुंबई से देर रात 2 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी। उसे आपात स्थिति में सोमवार तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतार दिया गया।
 
विमान के एक यात्री ने बताया कि 'सुरक्षा संबधी कारणों' के चलते मार्ग बदला गया। सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और उनकी जांच की गई। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि धमकीभरा एक फोन आने के बाद विमान का मार्ग बदला गया। विमान में सवार यात्रियों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। 'जेट एयरवेज' के प्रवक्ता ने मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 35A पर आज सुनवाई, कश्मीरी अलगाववादियों ने दी धमकी