गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. aap removed suspension of amanatullah khan, kumar vishwas angry
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (08:59 IST)

आप में बवाल, फिर नाराज हुए कुमार विश्वास

आप में बवाल, फिर नाराज हुए कुमार विश्वास - aap removed suspension of amanatullah khan, kumar vishwas angry
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय परिषद की वार्षिक बैठक से तीन दिन पहले ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान का निलंबन वापस लेकर अपने संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास से नाराजगी मोल ले ली है। इस कदम से कुमार विश्वास के पार्टी में अलग-थलग पड़ने की संभावना है।
 
अमानतुल्ला ने विश्वास पर आप को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट बताया था।
 
पार्टी ने खान के मुद्दे को देखने के लिए आशुतोष, आतिशी मार्लेना और पंकज गुप्ता की तीन सदस्यीय समिति गठित की थी। हालांकि इसे विश्वास को शांत करने और पार्टी को आपस में बंटने से रोकने की कोशिश के तौर पर देखा गया था।
 
खान ने कहा, 'आशुतोष ने सोमवार को मुझे फोन किया और बताया कि पार्टी ने निलंबन वापस लेने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि गुजरात में आगामी चुनावों में मेरी सेवाओं की जरूरत है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सावधान, चीन मोड़ सकता है ब्रह्मपुत्र का प्रवाह, सबसे लंबी सुरंग बनाने की योजना