शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST, Taxpayer, Central Government
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (22:50 IST)

सरकार ने दी 30 लाख से अधिक करदाताओं को राहत

GST
नई दिल्ली। सरकार ने 30 लाख से अधिक करदाताओं को राहत प्रदान करते हुए वस्तु एवं सेवा कर के तहत जुलाई के जीएसटीआर-2 रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है।
 
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि जुलाई के जीएसटीआर-2 रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। अब इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है। 
 
कारोबारियों तथा उद्यमियों को राहत देने के मकसद से जीएसटीआर-3 रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि भी 10 नवंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है। अब तक करीब 12 लाख कारोबारियों ने जीएसटीआर-2 दाखिल किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ताजमहल की आपत्तिजनक फोटो डालने पर दो गिरफ्तार