• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. +वायुसेना ने लद्दाख और जम्मू के बीच फंसे 280 यात्रियों को निकाला
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (17:07 IST)

वायुसेना ने लद्दाख और जम्मू के बीच फंसे 280 यात्रियों को निकाला

Air Force
श्रीनगर। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच कम से कम 280 फंसे हुए यात्रियों को वायुसेना ने बुधवार को सुरक्षित निकाला। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी देते कहा कि वायुसेना के सी-17 विमान से जम्मू से लेह तक 192 यात्रियों को लाया गया था। इसी तरह सी-130 विमान से श्रीनगर से लेह तक 9 शिशुओं सहित 79 यात्रियों को निकाला।
अधिकारियों ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को जोड़ने वाले एक मात्र राष्ट्रीय राजमार्ग में बर्फ जमा होने और फिसलन होने के कारण जनवरी, 2021 से कारगिल, लेह, जम्मू और श्रीनगर के विमान से यात्रियों को लाने के लिए कारगिल कूरियर सहित कई विमानों को संचालित किया।
 
अब सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 1 महीने से अधिक समय से पहले 28 फरवरी को राजमार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू करेगा। अधिकारियों ने हालांकि सड़कों में फिसलन की स्थिति और हिमस्खलन की चेतावनी के मद्देनजर निर्देश जारी किए हैं। भारी और हल्के वाहन दोनों को चेन का उपयोग करते हुए चलने की अनुमति दी गई है और साथ ही दुर्घटनाओं से बचने के लिए एक ओर से जोजिला दर्रे में चलने का निर्देश दिया है।
 
राजमार्ग में यात्रियों के रहने, भोजन और पेट्रोल सहित विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए बीआरओ को निर्देश दिया है। इसके अलावा उपायुक्त कारगिल और मुख्य अभियंता, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग (मेड) को पहले की तरह सड़क पर रिकवरी वैन लगाने का निर्देश दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हैवानियत! पड़ोसियों को मार दिल आलू के साथ पकाकर खा गया नराधम