शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tamil Nadu News In Hindi/ Channai Government increases retirement age
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (19:19 IST)

तमिलनाडु सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाई

तमिलनाडु सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाई | Tamil Nadu News In Hindi/ Channai Government increases retirement age
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को शिक्षकों और सार्वजनिक उपक्रम के कर्मियों समेत अपने सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर 60 साल करने का फैसला किया।
सरकारी कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र में 1 साल वृद्धि करने वाले मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने विधानसभा में नियम 110 के तहत इसकी घोषणा की। यह फैसला सरकारी और सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकायों और 31 मई 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों के लिए मान्य होगा।
 
पिछले साल मई में मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 साल से बढ़ाकर 59 साल कर दी थी। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और सरकार ने मुख्यमंत्री की घोषणा के मद्देनजर एक आदेश जारी किया है। (भाषा)