शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. African swine flu kills 117 pigs in 4 districts of Meghalaya
Written By
Last Updated :शिलांग , शुक्रवार, 26 मई 2023 (12:42 IST)

death of pigs: मेघालय के 4 जिलों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से 117 सूअरों की मौत

death of pigs: मेघालय के 4 जिलों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से 117 सूअरों की मौत - African swine flu kills 117 pigs in 4 districts of Meghalaya
death of pigs: मेघालय में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू (African swine flu) के कारण कम से कम 117 सूअरों की मौत हो गई है। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह जानकारी पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. मंजूनाथ सी ने दी।
 
उन्होंने बताया कि वेस्ट गारो हिल्स जिले में डालू स्थित एक सरकारी फार्म में लगभग 50 सूअरों (50 pigs) की मौत हो गई है और ईस्ट खासी हिल्स जिले में पिनुरसला के एक अन्य सरकारी फार्म में 5 अन्य सूअरों की मौत हो गई है।
 
उन्होंने बताया कि री-भोई के 8 गांवों में 40 और वेस्ट खासी हिल्स जिले के नोंगस्टोइन शहर में 22 सूअरों की मौत होने की सूचना है। मंजूनाथ सी ने कहा कि राज्य के 4 जिलों में कम से कम 117 सूअरों की मौत हुई है और 11 गांव प्रभावित हुए हैं। ये मौत पिछले महीने से हुई हैं और सूअर एएसएफ से संक्रमित पाए गए हैं। विभाग की पिछले साल की पशुधन गणना के अनुसार राज्यभर में 3.85 लाख से अधिक सूअर पंजीकृत हैं।
 
पशु चिकित्सा विभाग ने सबसे पहले एएसएफ संक्रमण की सूचना पिछले महीने दी थी, जिसके बाद पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 2009 के तहत निर्देश जारी किए गए थे और प्रभावित गांवों तथा इनके 10 किलोमीटर के दायरे में सूअरों के वध, उनकी आवाजाही एवं आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta