गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court grants bail to satyendar jain
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 मई 2023 (12:07 IST)

सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, 6 हफ्ते के लिए आएंगे जेल से बाहर

सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, 6 हफ्ते के लिए आएंगे जेल से बाहर - supreme court grants bail to satyendar jain
Satyendar Jain News : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन को चिकित्सकीय आधार पर शर्तों के साथ 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है। वह बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते और मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दे सकते।
 
उल्लेखनीय है कि तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन गुरुवार को चक्कर आने से शौचालय में गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जैन की हालत काफी खराब है।
 
एलएनजेपी के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि दिन में जैन को आपातकालीन विभाग में लाया गया था और चिकित्सकों ने उनकी जांच की थी। जैन को रीढ़ की हड्डी में कुछ समस्या है और पहले भी उन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल लाया गया था।
 
आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा कि चक्कर आने के बाद सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर गए थे। इससे पहले भी एक बार जैन शौचालय में गिर गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
 
धन शोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। पार्टी ने कहा कि सत्येंद्र जैन अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण जेल में सिर्फ फल और कच्ची सब्जियों पर गुजारा कर रहे हैं। जेल में रहते हुए सत्येंद्र जैन का वजन 35 किलोग्राम कम हो गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta