मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 26 child trafficking victims rescued in Hyderabad, 8 traffickers arrest
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शुक्रवार, 26 मई 2023 (01:27 IST)

तेलंगाना : हैदराबाद में बाल तस्करी के शिकार 26 बच्चों को छुड़ाया, 8 तस्कर गिरफ्तार

तेलंगाना : हैदराबाद में बाल तस्करी के शिकार 26 बच्चों को छुड़ाया, 8 तस्कर गिरफ्तार - 26 child trafficking victims rescued in Hyderabad, 8 traffickers arrest
तेलंगाना के हैदराबाद में मजदूरों के रूप में काम कराने के लिए लाए जा रहे पश्चिम बंगाल और झारखंड के रहने वाले कम से कम 26 बच्चों को छुड़ाया गया और यहां के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 8 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस सूचना के आधार पर कि 13 से 18 वर्ष के बच्चे तस्करों के साथ विजयवाड़ा से सिकंदराबाद के रास्ते में ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ की मानव तस्करी रोधी इकाई द्वारा बुधवार को बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के साथ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सिकंदराबाद की टीम ने भाग लिया।

इसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल और झारखंड के रहने वाले आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बच्चों को मजदूरी कराने के लिए हैदराबाद ला रहे थे। सिकंदराबाद के जीआरपी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 374 (गैरकानूनी रूप से किसी भी व्यक्ति को श्रम के लिए मजबूर करना) के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच चल रही है।

बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जिसने पुलिस को बच्चों के लिए सरकारी गृह में आश्रय प्रदान करने का निर्देश दिया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिटिश पीएम सुनक के घर के गेट से टकराई कार, आरोपी गिरफ्तार