रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Actress Urvashi Rautela fake Aadhaar card used to book hotel room
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 29 मार्च 2018 (14:27 IST)

धोखा, अभिनेत्री के नाम पर होटल में फर्जी बुकिंग

धोखा, अभिनेत्री के नाम पर होटल में फर्जी बुकिंग - Actress Urvashi Rautela fake Aadhaar card used to book hotel room
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नाम के फर्जी आधार कार्ड पर पांच सितारा होटल में कमरा बुक करने के मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
 
एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मंगलवार रात होटल में किसी कार्यक्रम में पहुंचीं। तभी होटल के किसी कर्मचारी ने उन्हें सूचित किया कि वहीं उनके नाम पर एक कमरा बुक है। उन्होंने कहा कि उर्वशी ने इस संबंध में अपने सहायक से पूछताछ की जिसने किसी भी बुकिंग से इंकार किया।
 
खोजबीन करने पर पता चला कि कमरा बुक करने के लिए अभिनेत्री के नाम के फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग किया गया है। उर्वशी 'सिंह साब दी ग्रेट', 'सनम रे' और 'काबिल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
 
जांच में पुलिस को पता चला कि फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग कर होटल में ऑनलाइन कमरा बुक किया गया था। अभिनेत्री की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रियंका के भारत आते ही हॉलीवुड जा रही हैं दीपिका..