रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indigo aircraft, Hyderabad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (00:46 IST)

लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का टायर फटा

लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का टायर फटा - Indigo aircraft, Hyderabad
हैदराबाद। मंदिर नगरी तिरूपति से कम से कम 77 लोगों को लेकर रवाना हुआ, इंडिगो का एक विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया, जब बुधवार की शाम यहां हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान उसका एक टायर फट गया।


एयरलाइन ने बताया कि एक नवजात सहित सभी73 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान के हवाईपट्टी पर उतरने के बाद कुछ उड़ानों को समीपवर्ती हवाईअड्डे की ओर मोड़ा गया, जिसकी वजह से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों को परिचालन रोकना पड़ा।

इंडिगो ने एक बयान में कहा ‘इंडिगो उड़ान6E7117 को तिरूपति से हैदराबाद जाना था। हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरते समय उसका एक टायर फट गया।’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अनशन पर अन्ना हजारे, कम हुआ वजन, रक्तचाप भी गिरा...