शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hyderabad, ITI, Student, Hanging, Girlfriend
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 मार्च 2018 (22:46 IST)

प्यार में नाकाम होने पर छात्र ने वीडियो कॉल पर खुदकुशी की

प्यार में नाकाम होने पर छात्र ने वीडियो कॉल पर खुदकुशी की - Hyderabad, ITI, Student, Hanging, Girlfriend
हैदराबाद। आईटीआई के 20 साल के एक छात्र ने परोक्ष रूप से 'प्यार में नाकाम होने पर’ अपनी गर्ल फ्रेंड से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत के दौरान फांसी पर लटककर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। इस बातचीत की कथित क्लिप वायरल हो गई है।


पुलिस ने आज कहा कि क्लिप में दिखता है कि युवक संक्षिप्त बातचीत के बाद एक साड़ी की मदद से पंखे से लटक जाता है। पुलिस ने कहा कि इस बातचीत में उसे यह यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह अपनी जिंदगी खत्म कर रहा है और लड़की उससे ऐसा नहीं करने को कह रही है।

पुलिस ने कहा कि इस घटना के यहां दिवंग ए सागर में किराए के घर में 13-14 मार्च की दरमियानी रात को होने की आशंका है। नरेदमेट थाने के निरीक्षक एम जगदीशचंद्र ने कहा कि लड़का अपनी बड़ी बहन के साथ रहता था लेकिन इस घटना के वक्त वह घर में अकेला था।
ये भी पढ़ें
जेएनयू की छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप