शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-West Indies day-night match
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 मार्च 2018 (23:38 IST)

भारत के पहले दिन रात्रि टेस्ट की मेजबानी कर सकते हैं हैदराबाद या राजकोट

Day-night test match
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की टीम जब इस साल के अंत में दौरे के लिए आएगी तो हैदराबाद या राजकोट को भारत के पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने शनिवार को भारतीय टीम का घरेलू सीरीज का कार्यक्रम तय किया और वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए दो केंद्र चुने।


बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, अगर प्रशासकों की समिति (सीओए) मंजूरी देती है तो इन दो में से एक केंद्र को दूधिया रोशनी में टेस्ट की मेजबानी का मौका मिलेगा।

भारतीय टीम इस सत्र में घरेलू मैदान पर सिर्फ तीन ही टेस्ट खेलेगी। एक तो जून में अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पहला टेस्ट होगा, इसके अलावा दिवाली के बाद अक्तूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और टेस्ट खेले जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'ए प्लस' कैटेगरी का प्रस्ताव कोहली और धोनी ने दिया था : विनोद राय