गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hyderabad pharmaceutical factory fire
Written By
Last Updated :हैदराबाद , शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (11:45 IST)

हैदराबाद की दवा फैक्टरी में आग, 4 कर्मचारी झुलसे

हैदराबाद की दवा फैक्टरी में आग, 4 कर्मचारी झुलसे - Hyderabad pharmaceutical factory fire
हैदराबाद। हैदराबाद के जीदिमेटला इलाके में स्थित दवा की एक फैक्टरी में शुक्रवार सुबह आग लग गई जिससे 4 कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 6.30 और 7 बजे के बीच लगी थी।
 
 
उन्होंने बताया कि घटना में 4 व्यक्ति (सभी कर्मचारी) मामूली रूप से झुलस गए। अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी में आग लग गई और इसके परिसर से धुएं का काला घना गुबार उठते देखा गया।
 
उन्होंने बताया कि घटनास्थल के लिए दमकल की करीब 6 गाड़ियां रवाना की गईं और आग बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया। परिसर में कोई फंसा है या नहीं? यह पता लगाने के लिए अभियान जारी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। (भाषा)
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो