शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indigo plane, technical failure in aircraft, Raipur
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 मार्च 2018 (01:02 IST)

इंडिगो के विमान में आई तकनीकी खामी

Indigo plane
नई दिल्ली। घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो की रायपुर जा रही एक विमान को तकनीकी खामी के बाद आज हैदराबाद में उतार लिया गया। कंपनी के अनुसार, विमान में 112 यात्री सवार थे। कंपनी का उड़ान सुरक्षा दस्ता और नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है।


कंपनी ने जारी बयान में कहा कि हैदराबाद से रायुपर जा रहे उसके ए320-232 विमान में उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी आ गई। यह विमान के पहले इंजन में एक्जहॉस्ट गैस टेंपरेचर से जुड़ा था।

सावधानी के तरीकों पर अमल करते हुए विमान को वापस हैदराबाद में उतार लिया गया तथा यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया। हालिया कुछ सप्ताह में विमानों में उड़ान के दौरान इंजन की गड़बड़ियों के कई मामले सामने आये हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नवाज शरीफ के आवास के निकट विस्फोट, 10 की मौत