शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Raipur
Written By
Last Modified: रायपुर , शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (14:33 IST)

बीजापुर में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

बीजापुर में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर - Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सली मारे गए। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडुवांडी और कवाड़गांव के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सली मारे गए।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, जिला पुलिस बल और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया। दल जब मुडुवांडी और कवाड़गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
 
अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां 2 वर्दीधारी नक्सलियों का शव, एक 303 रायफल, 12 बोर की बंदूक और एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया। नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस संबंध में अभी अन्य जानकारी ली जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तीन तलाक विधेयक लटका, राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित