शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh
Written By
Last Modified: रायपुर , रविवार, 31 दिसंबर 2017 (12:23 IST)

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में नक्सली की मौत, हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में नक्सली की मौत, हथियार बरामद - Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक घने जंगल में सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि यह मुठभेड़ करीगुंडम और इटापारा गांवों के निकट शनिवार शाम एक जंगल में हुई। उन्होंने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम लौट रही थी कि इसी दौरान दो गांवों के निकट जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि कुछ समय तक चली गोलीबारी के बाद नक्सली भाग गए।
 
शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान एक नक्सली का शव, एक बंदूक, एक 315 बोर की बंदूक आदि बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की अभी पहचान नहीं हो सकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
माओवादियों के गढ़ में लोग सीख रहे हैं वैज्ञानिक तरीके से खेती