शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Raipur Chhattisgarh
Written By
Last Modified: रायपुर , रविवार, 11 फ़रवरी 2018 (10:57 IST)

प्रेशर बम में विस्फोट, जवान शहीद

प्रेशर बम में विस्फोट, जवान शहीद - Raipur Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है।
 
 
बीजापुर के पुलिस अधिकारियों ने रविवार को दूरभाष पर बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में तिम्मापुरम गांव के करीब प्रेशर बम में विस्फोट होने से डीआरजी के सहायक आरक्षक सोनधर हेमला शहीद हो गए।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पामेड़ थाना क्षेत्र में पुलिस दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल पड़ोसी राज्य तेलंगाना के सीमावर्ती गांव तिम्मापुरम के जंगल में था, उसी दौरान जवान का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हो गया और जवान हेमला शहीद हो गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने जवान के शव को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत और यूएई के बीच 5 समझौतों पर हस्ताक्षर