शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Madhya Pradesh wins in Mushtaq Ali Trophy
Written By
Last Updated :रायपुर , रविवार, 14 जनवरी 2018 (15:47 IST)

मुश्ताक अली ट्रॉफी : मध्यप्रदेश 5 विकेट से जीता

मुश्ताक अली ट्रॉफी : मध्यप्रदेश 5 विकेट से जीता - Madhya Pradesh wins in Mushtaq Ali Trophy
रायपुर। नमन ओझा (58) के अर्द्धशतक और आवेश खान (29 रनों पर 3 विकेट) की गेंदबाजी से मध्यप्रदेश ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मध्यक्षेत्र मैच में छत्तीसगढ़ को 5 विकेट से हरा दिया।
 
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 150 रन बनाए। उसकी पारी में कप्तान अनमदीप खरे ने 47 और विशाल कुशवाहा ने 32 रनों की 2 बड़ी पारियां खेलीं। लेकिन मध्यप्रदेश ने 19.3 ओवरों में 5 विकेट पर 154 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। एमपी की ओर से आवेश खान ने 29 रनों पर छत्तीसगढ़ के 3 विकेट निकाले।
 
एमपी के ओपनरों रजत पाटीदार और ओझा ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की मैच विजयी साझेदारी कर जीत की नींव रख दी। रजत ने 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 30 रन और नमन ने 41 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। सोहराब धालीवाल ने नाबाद 27 और पार्थ साहनी ने नाबाद 21 रनों का अहम योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की तरफ से शिवेंद्र सिंह और विशाल कुशवाहा को 2-2 विकेट मिले। (वार्ता)