शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner Sunrisers hyderabad
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 28 मार्च 2018 (12:20 IST)

डेविड वॉर्नर ने छोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी

डेविड वॉर्नर ने छोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी - David Warner Sunrisers hyderabad
नई दिल्ली। गेंद से छेड़खानी मामले में कलंकित ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के सीईटो के षणमुघम ने टीम के आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, 'हालिया घटनाओं को देखते हुए डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है। टीम के नए कप्तान की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।'
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट को गेंद से छेड़खानी मामले में दोषी पाया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीनों को दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया रवाना कर दिया है जबकि कोच डेरेन लीमैन को क्लीन चिट दी गई है।
 
इससे पहले स्मिथ ने भी राजस्थान रायल्स की कप्तानी छोड़ दी थी जिनकी जगह अजिंक्य रहाणे को बागडोर सौंपी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बॉल टेम्परिंग मामला : वॉर्नर, स्मिथ, बेनक्रॉफ्ट पर लगा प्रतिबंध, आईपीएल से भी हटाया