• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Indigo airline company, Indigo aircraft
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 मार्च 2018 (00:19 IST)

इंडिगो की समस्याएं बढ़ी, पांच और विमानों के इंजनों में खामी

Indigo airline company
मुंबई। किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी इंडिगो की समस्याएं पिछले 24 घंटों में पांच विमानों के इंजनों में दिक्कतें आने से बढ़ गई हैं। इन पांच विमानों में तीन ए320 नियो तथा दो ए320 सीईओ शामिल हैं। इनमें से एक ए320 नियो विमान के उड़ान पर अब रोक लगा दी गई है।


इसके साथ ही रोक लगाए गए इंडिगो के ए320 नियो विमानों की संख्या12 हो गई है। सुरक्षा कारणों से पिछले जून से अब तक उसके11 ए320 नियो विमान पहले ही उड़ान से बाहर किए जा चुके हैं।

कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि उसने पांच विमानों में तकनीकी खामियों का पता लगाया है और इनमें से एक ही विमान को उड़ान से बाहर किया गया है। शेष चार विमान बाद में परिचालन में आ गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आज दिए जाएंगे 'पद्म पुरस्कार'