इंडिगो ने उड़ानें रद्द होने का किया खंडन
नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने मीडिया में आई उन खबरों का शुक्रवार को खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि उसके 13 ए320 नियो विमान ग्राउंडेड हैं जिसकी वजह से उसे 84 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि उसके आठ ए320 नियो विमान ग्राउंडेड हैं। उसने यह भी कहा है कि उसके उड़ानों का शेड्यूल जून में ही तैयार हो गया था, जिसमें इन विमानों की अनुपलब्धता का ध्यान रखा गया था। यह शेड्यूल जुलाई, अगस्त और सितंबर माहों के लिए तैयार किया गया था और इंजन की समस्या के कारण नई उड़ानें रद्द नहीं करनी पड़ी हैं।
उसने बताया कि शेड्यूल के अनुसार, जो उड़ानें रद्द की गई हैं उनके यात्रियों को समुचित विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। उल्लेखनीय है कि फ्रांस की कंपनी एयरबस ए320 नियो विमानों के इंजन के नंबर तीन बियरिंग और कंबशन चैंबर में दुनियाभर से लगातार खराबी की शिकायत आ रही है। इस साल अप्रैल में डीजीसीए ने इन इंजनों पर प्रतिबंध लगाया था।
इन इंजनों की निर्माता कंपनी प्रैट एंड ह्वटनी (पीएंडडब्ल्यू) का कहना है कि नंबर तीन बियरिंग में अप्रैल में किए गए बदलावों से उसकी समस्या काफी हद तक हल हो गई है। अक्टूबर तक नए कंबशन चैंबर भी उपलब्ध होंगे।
उसने बताया कि इस साल सितंबर से वह सुनिश्चित करेगी कि खराबी की वजह से विमान खड़े न रहें। इस संबंध में डीजीसीए ने भी गत 03 अगस्त को एयरबस, पीएंडडब्ल्यू, इंडिगो और गोएयर के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। (वार्ता)