गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SpiceJet, airline service company
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 28 जून 2017 (14:37 IST)

स्पाइस जेट का मेगा मानसून सेल, किराया 699 रुपए से

SpiceJet
नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट ने मेगा मानसून सेल की घोषणा की। इसमें सभी शुल्कों तथा करों समेत किराया 699 रुपए से शुरू है। कंपनी ने बताया कि इसके तहत जम्मू और श्रीनगर, गुवाहाटी और अगरतला तथा आइजॉल और गुवाहाटी जैसे शहरों के बीच की उड़ान का कुल किराया 699 रुपए से शुरू होता है।
 
सात दिन का सेल 4 जुलाई तक चलेगा और इसके तहत 14 जुलाई से 24 मार्च 2018 तक की यात्रा के टिकट बुक कराये जा सकेंगे। ऑफर सिर्फ एयरलाइंस की नॉन-स्टॉप घरेलू उड़ानों पर है। साथ ही ऑफर के तहत बुकिंग कराने वालों में से भाग्यशाली विजेता के पास तीन रातों और चार दिन का अंतरराष्ट्रीय हॉली डे पैकेज जीतने का मौका भी है। बम्पर पुरस्कार के तहत दो लोगों के लिए यूरोप में सात रातों और आठ दिन का हॉली डे पैकेज दिया जाएगा।
 
हर दिन 10 लकी विजेताओं को घरेलू मार्गों पर 10 हजार रुपए का ट्रैवल पैकेज और एक विजेता को दुबई, माले, कोलंबिया, बैंकॉक या मस्कट का पैकेज मिलेगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए यात्रियों को टिकट बुकिंग के साथ स्पाइसमैक्स, मील्स या पसंदीदा सीट में से कोई एक ऐड ऑन भी चुनना पड़ेगा। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
जीजेएम समर्थकों ने जीटीए कार्यालय में लगाई आग