गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indigo Airline Summer Offer
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मई 2017 (01:10 IST)

खुशखबर! इंडिगो ने 3 दिन सस्ते किराए की पेशकश की

खुशखबर! इंडिगो ने 3 दिन सस्ते किराए की पेशकश की - Indigo Airline Summer Offer
नई दिल्ली। बजट एयरलाइन इंडिगो ने अपने नेटवर्क पर तीन दिन की गर्मियों की विशेष सेल की पेशकश की है। इसमें 899 रुपए तक के निचले किराए की पेशकश की गई है।
 
इंडिगो ने बयान में कहा कि यह पेशकश सोमवार खुली है और 10 मई तक उपलब्ध होगी। एयरलाइन ने चुनिंदा गंतव्यों के लिए 899 रुपए (सभी शुल्क शामिल) के किराए की पेशकश की है। 
 
इसमें मुंबई-गोवा, अहमदाबाद-मुंबई, चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर, गुवाहाटी-हैदराबाद, मुंबई-गुवाहाटी, जम्मू-अमृतसर, दिल्ली-उदयपुर, कोलकाता-अगरतला मार्ग शामिल हैं। इंडिगो ने कहा है कि यह पेशकश 'पहले आओ पहले पाओ' पर आधारित है।
 
इस योजना के तहत टिकट बुक कराने के बाद उसे रद्द करने पर रिफंड नहीं मिलेगा। एयरलाइन 133 एयरबस ए320 विमानों के जरिए 46 गंतव्यों के लिए 932 दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल का ट्‍वीट‘सच की जीत होगी', कपिल मिश्रा निलंबित