शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lightning struck
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 जून 2021 (12:23 IST)

महाराष्ट्र में बिजली गिरने से एक किशोर की मौत, 3 अन्य घायल

महाराष्ट्र में बिजली गिरने से एक किशोर की मौत, 3 अन्य घायल | Lightning struck
पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पालघर जिले में बिजली गिरने से 15 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हुए हैं। ये तीनों मोबाइल नेटवर्क की तलाश में एक पेड़ पर चढ़े थे, तभी बिजली की चपेट में आ गए।

 
दहानू तालुका में मनकरपाड़ा के तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) राहुल सारंग ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है, जब ये चारों लड़के मवेशी चराने निकले थे। जिले में सोमवार को भारी बारिश हो रही थी और बिजली कड़क रही थी। खराब मौसम के कारण ये चारों मोबाइल नेटवर्क की तलाश में एक पेड़ पर चढ़े थे, तभी बिजली की चपेट में आ गए।
 
उन्होंने बताया कि 15 वर्षीय रवीन्द्र कोरडा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 14 से 16 साल की उम्र के अन्य 3 लड़के घायल हो गए और उनका कासा ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।(भाषा)