शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 9 kg gold worth Rs 4.21 crore found in aircraft toilet in Chennai
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जून 2022 (23:49 IST)

चेन्नई में विमान के शौचालय में मिला 4.21 करोड़ रुपए मूल्य का 9 किलो सोना

चेन्नई में विमान के शौचालय में मिला 4.21 करोड़ रुपए मूल्य का 9 किलो सोना - 9 kg gold worth Rs 4.21 crore found in aircraft toilet in Chennai
चेन्नई। दुबई से चेन्नई आए विमान के शौचालय में तस्करी कर लाई जा रही सोने की 60 बिस्कुट बरामद की गई है, जिनकी कीमत करीब 4.21 करोड़ है। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बरामद सोने का वजन 9 किलोग्राम से अधिक है।

विदेशी मार्का सोने की छड़ों के अलावा अधिकारियों ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शौचालय से सोने की ईंट भी बरामद की है। सीमा शुल्क अधिनियम-1962 के तहत कुल 9.02 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 4.21करोड़ रुपए है। इस मामले की जांच चल रही है।

इस बीच, एक अन्य घटना में सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए 61 वर्षीय एक यात्री से सोने की छड़े बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब 25.87 लाख रुपए है।

बयान में कहा गया कि यात्री तमिलनाडु में पुडुकोट्टाई जिले का निवासी है और उसने स्वीकार किया कि सामान में रखे टूल किट में छिपाकर सोने की 11 छड़ें ला रहा था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Alert : दिल्ली के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी, फिलहाल राहत के आसार नहीं