बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gold Seized From Passenger At Jaipur International Airport, Was Hidden Inside Ironing Press
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मई 2022 (23:37 IST)

आयरन प्रेस में निकला 1 करोड़ 22 लाख का सोना

आयरन प्रेस में निकला 1 करोड़ 22 लाख का सोना - Gold Seized From Passenger At Jaipur International Airport, Was Hidden Inside Ironing Press
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को कस्टम अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कस्टम टीम ने मस्कट से जयपुर पहुंचे एक यात्री के पास से 2.33 किलो सोना बरामद किया है। बरामद किए गए सोने का कीमत 1.22 करोड़ से अधिक बताई जा रहा है। 
सोने को आयरन प्रेस में छुपाकर लाया गया था। सोना इतने शातिर तरीके से छुपाया गया कि उसे बाहर निकालने के लिए कस्टम की टीम को हथौड़े और आरी की मदद लेनी पड़ी। 
 
टीम ने आधे घंटे की कोशिश की और इस पूरी प्रोसेस का वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में पहली बार यह दिखाया गया किस तरह कस्टम की टीम मौके पर ही तस्करी कर लाया जा रहा सोना जब्त करती है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा के 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन लोगों के हैं नाम