मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 64 year old man walks again after 3 kg tumor removal
Last Modified: मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (08:10 IST)

मरीज के पैर से निकला 3 किलो का ट्यूमर, 7 घंटे की सर्जरी में मिली सफलता

मरीज के पैर से निकला 3 किलो का ट्यूमर, 7 घंटे की सर्जरी में मिली सफलता - 64 year old man walks again after 3 kg tumor removal
नई दिल्ली। पैर में 3 किलो के ट्यूमर के कारण लगभग छह महीने से बिस्तर तक सीमित 64 वर्षीय व्यक्ति अब एक निजी अस्पताल में सफल सर्जरी के बाद चलने में सक्षम है।
 
राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र (RGCIRC) में स्टेज-2 सॉफ्ट टिशू कैंसर- लिपोसारकोमा से पीड़ित एक मरीज की सात घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर को निकाला गया।
 
ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. हिमांशु रोहेला और राजन अरोड़ा ने सर्जरी करने वाली टीम का नेतृत्व किया। डॉक्टरों के अनुसार, मरीज को अस्पताल में इसलिए लाया गया था क्योंकि उसे कहीं और पैर कटाने की सलाह दी गई थी।
 
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि मरीज की पिछली 2 सर्जरी के रिकॉर्ड को देखते हुए हमने उसके मामले की सावधानीपूर्वक समीक्षा की और ट्यूमर हटाने का फैसला किया। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
live : पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी