बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 400 Congress officials from Chhindwara joined BJP
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 21 मार्च 2024 (23:25 IST)

BJP का दावा, छिंदवाड़ा के 400 कांग्रेस पदाधिकारी भाजपा में हुए शामिल

BJP का दावा, छिंदवाड़ा के 400 कांग्रेस पदाधिकारी भाजपा में हुए शामिल - 400 Congress officials from Chhindwara joined BJP
400 Congress officials from Chhindwara joined BJP : भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से 400 कांग्रेस पदाधिकारी गुरुवार को सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गए। इनमें छिंदवाड़ा से चार बार विधायक रहे दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना और बलराम पटेल शामिल हैं। दीपक सक्सेना वरिष्ठ कांग्रेसी कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं और पटेल कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी के दूर के रिश्तेदार होने का दावा करते हैं।
छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है और 2019 के आम चुनाव में 29 सीट वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने यही एकमात्र सीट जीती थी। दीपक सक्सेना ने अपना इस्तीफा पटवारी को भेज दिया है और सूत्रों ने कहा कि उनके भी भाजपा में शामिल होने की संभावना है। दीपक सक्सेना ने 2019 में कमलनाथ को विधानसभा उपचुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी, ताकि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रह सकें।
पटेल ने बताया कि वह पटवारी के दूर के चचेरे भाई हैं। उन्होंने दावा किया कि पटवारी ने उन्हें भाजपा में शामिल होने से रोकने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व के कारण भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, मुझे दुख हुआ जब कांग्रेस ने, जिसका मैं 18 साल तक सदस्य रहा, 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।
इस बीच, पटवारी ने बताया कि पटेल उनसे संबंधित नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अवसरवादी और कांग्रेस से निष्कासित लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पटवारी नई दिल्ली में हैं जहां पार्टी मध्य प्रदेश की 18 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पुनर्जीवित होने जा रही है और अगले पांच वर्षों में मध्य प्रदेश में गर्जना करेगी। भाजपा ने कहा कि पटेल और सक्सेना सहित 400 नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
केन्द्रीय मंत्री शोभा करांदलाजे के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज