• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 workers killed in fire at pharma unit in Andhra Pradesh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (19:04 IST)

आंध्रप्रदेश में फार्मा इकाई में आग लगने से 4 कर्मचारियों की मौत

आंध्रप्रदेश में फार्मा इकाई में आग लगने से 4 कर्मचारियों की मौत - 4 workers killed in fire at pharma unit in Andhra Pradesh
अनकापल्ली। आंध्रप्रदेश में अनकापल्ली जिले के परवाड़ा में स्थित जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी। लौरस लैब्स की यूनिट-3 में सोमवार शाम आग लगने से 2 नियमित कर्मचारियों सहित 4 कर्मचारियों की मौत हो गई और एक अन्य नियमित कर्मचारी झुलस गया और दुर्घटना में झुलस गए 1 नियमित कर्मचारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
फार्मा कंपनी ने घटना की पुष्टि करते हुए मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि हमारे एपीआई विनिर्माण संयंत्र (यूनिट 3) के एक विनिर्माण ब्लॉक के कमरे में अचानक आग लग गई। उन्होंने कहा कि अन्य उत्पादन ब्लॉकों में कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है।
 
बयान में कहा गया है कि हमें इस घटना गहरा दुख है कि 2 नियमित कर्मचारियों और 2 संविदा कर्मचारियों की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में झुलस गए 1 नियमित कर्मचारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हम परिवारों को अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं और कंपनी ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कंपनी का मानना है कि इस घटना से कंपनी परिचालन पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा है।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
AIIMS में भर्ती निर्मला सीतारमण को क्या है समस्या, जानें अस्पताल से कब तक हो सकती है छुट्टी