गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 workers died due to crane collapse in Gurugram, 4 member committee of SDM will investigate
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (00:56 IST)

गुरुग्राम में क्रेन गिरने से 4 मजदूरों की मौत, SDM की 4 सदस्यीय समिति करेगी जांच

गुरुग्राम में क्रेन गिरने से 4 मजदूरों की मौत, SDM की 4 सदस्यीय समिति करेगी जांच - 4 workers died due to crane collapse in Gurugram, 4 member committee of SDM will investigate
गुरुग्राम (हरियाणा)। गुरुग्राम प्रशासन ने यहां सेक्टर 77 में एक आवासीय सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान क्रेन गिरने से हुई 4 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले की जांच के लिए एसडीएम की अगुवाई में 4 सदस्यीय समिति बनाई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति इस घटना के कारणों का पता लगाएगी, जिम्मेदारी तय करेगी, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय सुझाएगी तथा मुआवजे की प्रक्रिया शीघ्र पूरा कराएगी।

इस बीच पुलिस ने लापरवाही को लेकर छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

गौरतलब है कि यहां एक आवासीय सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को क्रेन से गिरकर चार मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
रुपए में 1 दिन में सबसे बड़ी गिरावट, 79.15 प्रति डॉलर पर आया