रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (09:09 IST)

शोपियां में 4 और आतंकी मारे गए, 3 जवान जख्मी, 24 घंटों में 9 आतंकी ढेर किए गए

Shopian | शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू। शोपियां में सुरक्षा बलों ने रातभर चली एक मुठभेड़ में 4 और आतंकियों को मार डाला है। रविवार को भी शोपियां में ही पूरा दिन चले एक अभियान में हिजबुल के टॉप कमांडर समेत 5 आतंकियों को मार दिया गया था। इस तरह से पिछले 24 घंटों में 9 आतंकी मारे गए हैं। आज सोमवार की मुठभेड़ में सेना के 3 जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि शोपियां के पंजोरा गांव में आतंकियों के प्रति खबर मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान छेड़ा और दोनों के बीच रातभर गोली चलती रही।
 
आज सोमवार तड़के उन घरों को आईईडी और मोर्टार से उड़ा दिया गया, जहां आतंकी छुपे हुए थे। खबरों के अनुसार घरों के मलबे से 4 आतंकियों के शव बरामद हुए हैं जिनकी पहचान की कार्रवाई चल रही है। भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। इस रातभर चली मुठभेड़ में सेना के 3 जवान जख्मी हुए हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
 
जानकारी के लिए कल रविवार को भी शोपियां के रेबन इलाके में सारा दिन आतंकियों से हुई मुठभेड़ के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर समेत 5 आतंकियों को मारने में कामयाबी मिली थी। इस तरह से सुरक्षाबल 24 घंटों में 9 आतंकियों को मारने में सफल रहे हैं।