मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पुलवामा में जैश ए मुहम्मद के 3 आतंकी ढेर, 1 जवान भी जख्मी, पत्थरबाजी भी शुरू
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : बुधवार, 3 जून 2020 (11:28 IST)

पुलवामा में जैश सरगना मसूद अजहर के करीबी कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

Pulwama
जम्मू। सुरक्षाबलों ने पुलवामा में आज हुई एक मुठभेड़ में जैश ए मुहम्मद के एक टॉप कमांडर समेत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। यह कमांडर जैश के सरगना मसूद अजहर का करीबी बताया जाता है। 5 घंटों तक चली इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
 
मारे गए 3 आतंकियों में से 1 की पहचान इकरम उर्फ फौजी भाई के तौर पर की गई है। वह जैश का आईईडर एक्पर्ट बताया जाता है तथा वह जैश के सरगना मसूद अजहर का करीबी बताया जाता है।
 
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार सुबह पुलवामा जिले के कंगन इलाके के अस्तान मुहल्ले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ उस समय शुरू हुई थी, जब सुरक्षाबलों ने संयुक्त तौर पर आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद तलाशी अभियान छेड़ा था।
उन्होंने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी जैश के हैं, पर अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई है लेकिन तलाशी अभियान जारी है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में 1 जवान भी जख्मी हुआ है। इस मुठभेड़ में सेना की 55 आरआर तथा केरिपुब की 183 बटालियन के साथ ही पुलिस भी शामिल थी।
 
हालांकि मुठभेड़ की खबर मिलते ही पत्थरबाज भी मुठभेड़ स्थल पर एकत्र हो गए थे और पुलिस को उनसे निपटने में मुश्किल इसलिए पेश आ रही थी, क्योंकि वे बड़ी संख्या में थे। जबकि पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रही थी कि वे मुठभेड़ स्थल से दूर रहें, क्योंकि अक्सर देखा गया है कि मुठभेड़ स्थलों पर अनफुटे बमों और हथगोलों के कारण आम नागरिकों को क्षति उठानी पड़ी है।