शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pulwama
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (15:03 IST)

पुलवामा : 45 किलो विस्फोटक और 50 फुट उठी लपटें, दहल उठा पूरा इलाका

पुलवामा : 45 किलो विस्फोटक और 50 फुट उठी लपटें, दहल उठा पूरा इलाका - Pulwama
जम्मू। कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की एक कार बम विस्फोट करने की साजिश को नाकाम बना दिया है। उन्होंने पुलवामा जिले में आखिर उस कार को तलाश कर उसमें फिट की गई आईईडी को धमाका कर नष्ट करने में कामयाबी पाई जो 4-5 दिनों से खतरा बन कर घूम रही थी।
 
कार में लगाई गई आईईडी का वजन 45 किलो के आसपास था। आइईडी से लैस कार आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों ने तैयार की थी। इतना जरूर था कि पिछले साल फरवरी में पुलवामा के लेथपोरा में हुए भीषण विस्फोट में भी आदिल नामक आतंकी का इस्तेमाल हुआ था और इस बार भी वैसा ही नाम इस्तेमाल किया गया।
 
आईजीपी विजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए ही हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद ने मिलकर आईईडी से लैस वाहन तैयार किया था।
 
उन्होंने बताया कि पुलवामा के राजपोरा के आयनगुंड में इस सैंट्रों कार में लगाई गई आईईडी को नष्ट करने में सेना की 44 आर आर, केरिपुब और पुलिस की टीम ने आज सुबह ही सफलता हासिल की।
 
उन्होंने कहा कि कि पिछले 4-5 दिनों से इस कार के प्रति खुफिया विभाग ने जानकारी दी थी कि आतंकी कार बम विस्फोट कर सुरक्षाबलों के काफिलों पर आत्मघाती हमला करना चाहते हैं। यही कारण था कि पिछले करीब 5 दिनों से कश्मीर में सुरक्षाअधिकारियों की नींद उड़ी हुई थी जो इस कार को तलाश कर पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे।  आत्मघाती हमलावर जिस कार में बैठे थे, उसे दो नाकों पर रोका गया, चेतावनी के तौर पर गोलीबारी भी की गई परंतु वहां से फरार हो गए। हालांकि सुरक्षाबल उनके पीछे थे।
 
पुलवामा के अयानगुंड के राजपोरा इलाके में कल देर रात आतंकी वाहन छोड़ वहां से फरार हो गए। फिर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। वाहन की जांच करने पर दस्ते ने पाया कि कार कम से कम 40 से 45 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री से भरी हुई है। इसमें अमोनियम नाइट्रेट, आरडीएक्स और अन्य सामग्री शामिल थी।
 
कार को दूसरी जगह ले जाना संभव नहीं था, लिहाजा उसे वहीं नष्ट करने का निर्णय लिया गया। दस्ते ने बड़े सुरक्षित ढंग से कार में विस्फोट किया। विस्फोट के दौरान कार के परखचे जमीन से 50 फुट ऊपर हवा में उड़े और पूरा इलाका दहल उठा।
 
जिस वाहन में यह आईईडी मिली, उस पर लगी फर्जी नंबर प्लेट पर कठुआ का नंबर लिखा हुआ था। कार पर जेके-08 1426 नंबर की प्लेट लगी है, जो कि कठुआ का नंबर है। यह रजिस्टर नंबर बजाज चेतक स्कूटर का है। जो कठुआ के स्थानीय निवासी के नाम पर दर्ज है।
 
आईजीपी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने कार चला रहे आतंकी आदिल की पहचान कर ली है। आदिल हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता है। इसके अलावा इसमें दो और आतंकवादी भी शामिल हैं।