गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 people and 150 sheep killed in a road accident in Maharashtra Hingoli
Written By
Last Modified: औरंगाबाद , गुरुवार, 25 मई 2023 (13:21 IST)

महाराष्ट्र के हिंगोली में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों और 150 भेड़ों की मौत

accident
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में बृहस्पतिवार तड़के पशुओं को ले जा रहे एक ट्रक की, टाइलों से लदे एक अन्य ट्रक से टक्कर होने पर 4 लोगों और 150 भेड़ों की मौत हो गई। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे नांदेड़-कलमनुरी मार्ग पर मालेगांव फाटा में हुई। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा।
 
कलमनुरी के पुलिस निरीक्षक वैजनाथ मुंडे ने बताया कि भेड़ों को ले जा रहे ट्रक ने टाइलों से लदे एक अन्य वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।
 
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में चार लोगों और 150 भेड़ों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति पशुओं को ले जा रहे ट्रक में सवार थे।
 
अधिकारी ने कहा कि उसी ट्रक में यात्रा कर रहे एक अन्य व्यक्ति को चोटें आईं और उसे पड़ोसी जिले नांदेड़ के एक अस्पताल भेज दिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विवाद बढ़ा, नए संसद भवन उद्‍घाटन का मामला अब पहुंचा सुप्रीम कोर्ट