• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Election Commission allots the Two Swords & Shield symbol to Eknath Shinde faction of Shiv Sena
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (18:52 IST)

मशाल के मुकाबले तलवार-ढाल, शिंदे गुट को भी मिला चुनाव चिह्न

मशाल के मुकाबले तलवार-ढाल, शिंदे गुट को भी मिला चुनाव चिह्न - Election Commission allots the Two Swords & Shield symbol to Eknath Shinde faction of Shiv Sena
नई दिल्ली। EknathShinde News : भारत के चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। आयोग ने शिंदे गुट को 2 तलवार और ढाल चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। कल उद्धव गुट को मशाल चुनाव चिन्ह दिया गया था। कल दोनों गुट की पार्टियों को नाम भी आवंटित किए गए थे। शिंदे गुट को बाला साहबची शिवसेना नाम दिया गया था।

अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर शिवसेना पर अपने-अपने दावों के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी का सिंबल फ्रिज कर दिया था। 
 
ऐसे में सोमवार को चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद उद्धव गुट को 'मशाल' चुनाव चिह्न मिला। पार्टी का नाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे होगा। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने अपने चुनाव चिन्ह का एक पोस्टर भी जारी किया था। Edited by Sudhir Sharma