रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 storey building collapsed in Jammu, 3 people buried in debris
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (10:29 IST)

जम्मू में 3 मंजिला इमारत ढही, मलबे में 3 लोग दबे

Jammu
जम्मू। जम्मू में बुधवार तड़के 3 मंजिला इमारत उस समय ढह गई, जब दमकलकर्मी वहां लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि गोलेपुल्ली स्थित इमारत के भूमितल पर आराघर था। इसके ढहने से दमकल विभाग के 5 कर्मी सहित कई लोग मलबे में फंस गए।

उन्होंने बताया कि 2  अधिकारियों और एक नागरिक को मलबे से निकाल लिया गया और 3 अन्य अधिकारियों को वहां से निकालने की कोशिश जारी है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजकर 48 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली थी और बचाव कार्य के दौरान करीब साढ़े 5 बजे अचानक इमारत ढह गई। अधिकारी ने बताया कि मलबे में किसी अन्य नागरिक के दबे होने की जानकारी फिलहाल नहीं है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्सुक हैं Donald Trump, मोटेरा स्टेडियम में होगा मोदी के साथ संबोधन