गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 passengers died in a bus accident in Rajasthan
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अप्रैल 2023 (15:36 IST)

राजस्थान में दीवार से टकराई बस, 3 यात्रियों की मौत, 9 घायल

राजस्थान में दीवार से टकराई बस, 3 यात्रियों की मौत, 9 घायल - 3 passengers died in a bus accident in Rajasthan
  • राजस्थान में दीवार से टकराई यात्री बस
  • हादसे में 3 यात्रियों की मौत, 9 घायल
  • पिकअप वैन को बचाने में हुआ हादसा
जयपुर। Bus accident in Rajasthan : राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक वीडियो कोच बस यात्री प्रतिक्षालय की दीवार से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक जांच से पता चला कि हादसा उस वक्त हुआ, जब बस चालक एक पिकअप वैन को बचाने के फेर में वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस दीवार से जा टकराई।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। थानाधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से चूरू जा रही एक वीडियो कोच बस शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर लाल मादडी तिराहे के पास एक पिकअप वैन को बचाने के चक्कर में यात्री प्रतिक्षालय की दीवार से जा टकराई।

सिंह के मुताबिक, हादसे में बस में सवार आनंद कुमार (34), रणवीर मेघवाल (38) और बाबूलाल गोदारा (26) की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि हादसा उस वक्त हुआ, जब बस चालक एक पिकअप वैन को बचाने के फेर में वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस दीवार से जा टकराई।

सिंह के अनुसार, घायलों को नाथद्वारा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

सिंह के मुताबिक, हादसे के संबंध में पिकअप वैन के चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
सावधान, ATM से पैसा निकालने गए लोगों को चूना लगा रहे ठग