शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 12 passengers injured when bus going from Rajasthan to Kanpur overturned
Last Updated : सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (10:15 IST)

राजस्थान से कानपुर जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 12 यात्री हुए घायल

rajasthan
कानपुर देहात। कानपुर देहात में थाना सिकंदरा के अंतर्गत राजस्थान से कानपुर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब 1 दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भिजवाया गया। जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तीन सवारियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट टूरिस्ट समय शताब्दी बस राजस्थान से चलकर कानपुर जा रही थी। इसी दौरान बस सिकंदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर पहुंची ही थी कि अचानक बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

बस के पलटते ही बस के अंदर बैठी सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और सवारियों को निकालने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी सिकंदरा में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि समय शताब्दी की बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें 3 सवारियां गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। अन्य सवारियों को सामान्य चोटें आई हैं। बस पलटने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
रिसर्च : बीयर में कैंसर फैलाने वाला खतरनाक केमिकल