शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 more people infected with Zika virus in Kerala
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जुलाई 2021 (21:19 IST)

केरल में Zika virus से 3 और लोग संक्रमित

केरल में Zika virus से 3 और लोग संक्रमित - 3 more people infected with Zika virus in Kerala
तिरुवनंतपुरम। केरल में जीका वायरस संक्रमण के 3 और मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। राज्य में जीका वायरस से संक्रमित 5 मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि 26 और 37 वर्षीय अनायरा के दो निवासी तथा पेट्टा के 25 वर्षीय एक निवासी में जीका वायरस की पुष्टि हुई।

उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की वायरस विज्ञान प्रयोगशाला में की गई जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि इस समय सभी संक्रमितों की हालत संतोषजनक है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 की तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा असर की बात केवल अनुमान, चाइल्ड हेल्थ एक्सपर्ट्स का दावा